साभार

दाऊद की कंपनी को मिला था लादेन की हवेली बनवाने का ठेका?


अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन पाकिस्‍तान के ऐबटाबाद स्थित जिस हवेली में मारा गया, वह इमारत अमेरिकी अधिकारियों के खुफिया ठिकानों और बंकर जैसे घरों के समान थी जो जंग के मैदान में बनाए जाते हैं।खुफिया विभाग के उच्‍च पदस्‍थ सूत्रों के मुताबिक पाकिस्‍तान में इस तरह के मकान बनाने का काम सफारी कंस्‍ट्रक्‍शंस के जिम्‍मे है। बताया जाता है कि कुख्‍यात अंडरवर्ल्‍ड दाऊद इब्राहिम और उसके दाहिने हाथ छोटा शकील इस कंपनी के मालिक हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने दाऊद की कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी की मदद से गुपचुप तरीके से लादेन की इमारत बनवाई थी। ओसामा की हवेली की बुलेट प्रूफ खिड़कियां और इसके मजबूत दीवार बनाने में इस्‍तेमाल किए गया कच्‍चा सामान दाऊद की कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी ने मुहैया कराया था जो सेना की इमारतें बनाने के लिए भी कच्‍चे सामान की आपूर्ति करती है।


Comments