स्वामी अग्निवेश पर निगरानी का आदेश -

अन्ना हज़ारे और स्वामी अग्निवेश

पिछले दिनों लोकपाल विधेयक पर अन्ना हज़ारे के अनशन के दौरान

स्वामी अग्निवेश काफ़ी सक्रिय थे

छत्तीसगढ़ की सरकार ने सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश पर

निगरानी रखने की आदेश जारी किए हैं.

राज्य के ख़ुफ़िया विभाग से

कहा गया है कि वह अग्निवेश की हर गतिविधि पर नज़र रखे. इस

आशय का आदेश राज्य के गृह मंत्री ननकीराम कँवर ने जारी किया है.

बीबीसी से एक साक्षात्कार में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ने आरोप लगाया है

कि बिनायक सेन के साथ-साथ स्वामी अग्निवेश भी माओवादियों के

शहरी नेटवर्क का हिस्सा हैं.

उन्होंने कहा कि डॉक्टर बिनायक सेन

सान्याल

नक्सलियों के शहरी नेटवर्क के लिए काम कर रहे थे और उन्हें लगता है

कि अग्निवेश्जी भी शहरी नेटवर्क में हैं.

कँवर का कहना था कि उन्होंने

"व्यक्तिगत रूप से" पुलिस विभाग से स्वामी अग्निवेश पर निगरानी

रखने का लिखित आदेश दिया है.

इतना ही नहीं गृहमंत्री का कहना है

कि उन संगठनों पर भी नज़र रखी जा रही है जो अपने काय्रक्रमों में

स्वामी अग्निवेश को आमंत्रित करते हैं.


Comments