नई दिल्ली. हल्दी का एक और गुण सामने आया है।
हालांकि इस बार यह हमारी सेहत से संबंधित नहीं है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि हल्दी में पाए जाने वाले
एक तत्व की मदद से विस्फोटकों का पता भी लगाया
जा सकता है।
एक भारतीय वैज्ञानिक के नेतृत्व में किए गए शोध
में यह बात सामने आई है। वैज्ञानिकों ने पाया कि
हल्दी में पाए जाने वाले करक्युमिन मॉलिक्यूल की
मदद से टीएनटी जैसे विस्फोटकों को पकड़ा जा
सकता है।
मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी के डॉ. अभिषेक कुमार
और उनके साथियों ने बताया कि हल्दी में ‘फ्लूरेसेंस
स्पेक्ट्रोस्कोपी’ गुण होता है जो हवा में मौजूद विस्फोटों
के कणों का पता लगा लेता है।
कुमार ने बताया कि टीएनटी का पता लगाना काफी
कठिन होता है। यदि 100 ग्राम टीएनटी को एक
कमरे में रख दिया जाए तो उस कमरे की हवा में टीएनटी
के केवल चार या पांच कण मिल पाएंगे। इसलिए टीएनटी
का पता लगाना बहुत कठिन होता है। अमेरिकी सरकार
का अनुमान है कि विश्वभर में छह से सात करोड़ बारूदी
सुरंगें हैं।
इनका पता लगाने के लिए ऐसी संवेदनशील और
सस्ती तकनीक की जरूरत है जिसे फील्ड में आसानी
से ले जाया जा सके। करम्युमिन आधारित बारूदी
सुरंग डिटेक्टर का इस्तेमाल इस काम में किया
जा सकता है। कुमार ने दावा किया कि यह डिटेक्टर
वर्तमान में इस्तेमाल होने वाले जटिल तरीकों की
जगह ले सकता है।
कुमार और उनके साथियों ने अपनी इस शोध के
परिणाम को अमेरिकन फिजिकल सोसाइटी की
बैठक में पेश किया है। गौरतलब है कि करक्युमिन
को एंटी-कैंसर और एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों के लिए
जाना जाता है।
--
संजय कुमार
Website: www.patheykan.in
Comments
Post a Comment